Train Cancelled News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 7 ट्रेनें रद्द, जानिए पूरी लिस्ट और तारीखें

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2025 10:13 AM

train cancelled news 7 trains passing through chhattisgarh cancelled

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल अंतर्गत काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन एवं नई लाइन कमीशनिंग को लेकर प्री-एनआई और एनआई कार्य किया जा रहा है।

रायपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल अंतर्गत काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन एवं नई लाइन कमीशनिंग को लेकर प्री-एनआई और एनआई कार्य किया जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से संबंधित कई यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

रेलवे प्रशासन के अनुसार अलग-अलग तिथियों में कुल 7 ट्रेनों के 30 से अधिक फेरे रद्द रहेंगे - 

22647 कोरबा–तिरुवनंतपुरम (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस

28, 31 जनवरी | 4, 7, 11, 14 फरवरी (6 फेरे)

22648 कोच्चुवेली–कोरबा एक्सप्रेस

26, 29 जनवरी | 2, 5, 9, 12 फरवरी (6 फेरे)

07005 सिकंदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस

26 जनवरी | 2, 9 फरवरी (3 फेरे)

07006 रक्सौल–सिकंदराबाद एक्सप्रेस

29 जनवरी | 5, 12 फरवरी (3 फेरे)

03253 पटना–चर्लपल्ली एक्सप्रेस

26, 28 जनवरी | 2, 4, 9, 11 फरवरी (6 फेरे)

07255 चर्लपल्ली–पटना एक्सप्रेस

 28 जनवरी | 4, 11 फरवरी (3 फेरे)

07256 चर्लपल्ली–पटना एक्सप्रेस

30 जनवरी | 6, 13 फरवरी (3 फेरे)

 रूट बदलकर चलेगी ये ट्रेन

12251 यशवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस
 27 जनवरी | 3, 10, 13 फरवरी

 परिवर्तित मार्ग: काचीगुडा – निजामाबाद – मुदखेड़ – पिंपलखुटी – नागपुर – दुर्ग – बिलासपुर

देरी से चलेगी ये ट्रेन

17008 दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस

11 फरवरी को 1 घंटा 15 मिनट देरी से रवाना होगी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!