माता-पिता और भाई से परेशान बेटी ने पति के साथ खाया जहर! सुसाइड नोट में लिखा- इन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो
Edited By meena, Updated: 21 Jun, 2023 05:00 PM

इंदौर के एक दंपती ने अपने माता पिता और भाई से परेशान होकर सुसाइड कर लिया
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के एक दंपती ने अपने माता पिता और भाई से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। वही सुसाइड से पहले दंपत्ति ने एक वीडियो बनाया और उसमें इतना कहकर जहर खा लिया कि मेरे मां-बाप और मेरे भाई ने हमें बहुत परेशान कर रखा है। दो बेटियां होना गुनाह है क्या? हमारी मौत के जिम्मेदारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जहर खाने के बाद इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। वही पति एमवाय अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल पूरी घटना द्वारकापुरी क्षेत्र के कुंदन नगर की है, यहां रहने वाले हेमंत ढोलिया (35) और उसकी पत्नी पूजा (30) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जहां इलाज के दौरान पत्नी पूजा की मौत हो गई, वही पति हेमंत की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जहर खाने के बाद हेमंत का बड़ा भाई जितेश दोनों को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। उन्होंने ही डॉक्टर को बताया कि दोनों ने जहर खा लिया है। बताया जा रहा है कि दंपति ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने मां-बाप और भाई को बताया है और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है।
परिवार के लोगों के मुताबिक हेमंत और जितेश एक ही घर में ऊपर-नीचे रहते हैं। यह घर उनके पिता ने बनाया था। इसमें जितेश पार्टीशन करना चाहता था। हेमंत इस बात को लेकर राजी नहीं था। इस मामले में हेमंत ने जनसुनवाई में शिकायत की थी। मंगलवार को जितेश के परिवार को जनसुनवाई में बुलाया गया था। अपर कलेक्टर ने आपसी सहमति से मामले को निपटाने की बात कही थी, वही हेमंत का कहना था कि मां बाप और भाई दो बेटियां होने के बाद से लगातार उन्हें परेशान कर विवाद करते थे कई बार उसकी पत्नी पूजा के साथ मारपीट भी करते थे।

बताया जा रहा है कि हेमंत इंदौर के समीप गांव में मेल नर्स के रूप में कार्यरत था और उसकी दो बेटियां भी है। वही आत्महत्या करने से पहले दंपत्ति ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उसने अपने ही माता पिता और भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।
Related Story

NEET UG 2025: कड़ी जांच के बाद मिली एग्जाम सेंटर्स में एंट्री, देरी से पहुंचने वाले छात्रों को नहीं...

पिता पाकिस्तानी और मां भारतीय...बच्चों को लेकर समरीन का छलका दर्द, बेटा-बेटी पाक में अकेले कैसे...

भूपेंद्र सिंह का एक और कांड! भतीजे के अवैध क्रशर ने बर्बाद की मासूम की जिंदगी, नहीं होने दे रहे...

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने किया सुसाइड, मृतक की बहन ने लगाए गंभीर आरोप

देवास में बारिश से बड़ा हादसा, माता टेकरी की पहाड़ी से पत्थर खिसकरकर नीचे गिरे

शादीशुदा प्रेमिका के घर में जबरदस्ती घुसा, फिर पति पर किया चाकू से हमला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता...

कांग्रेस विधायक पर भाई की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

मातम में बदल गई शादी की खुशियां, बारात आते ही ट्रक ने लड़की के भाई को कुचला

शहडोल में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत...