Edited By meena, Updated: 04 Oct, 2024 02:51 PM
इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शातिर आरोपी उधारी के रूप में फरियादी से 52 लाख रुपए से अधिक की स्टेशनरी समान ले लिया था। आरोपी लगातार अलग अलग राज्य में रहकर फरारी काट रहे थे।
दरअसल इन दिनों इंदौर शहर में ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी की बहुत ज्यादा शिकायत क्राइम ब्रांच को मिल रही थी। ऐसी ही एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर से दो शातिर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों द्वारा इंदौर के 12 स्टेशनरी व्यापारियों ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि मॉर्डन कॉपी हाउस के संचालक सुरेश लालवानी और संजय स्टेशनरी के संचालक संजय लालवानी के द्वारा व्यापारियों को भरोसे में लेते हुए 52 लाख 82 हजार 149 रुपए का स्टेशनरी समान प्राप्त कर धोखाधड़ी की गई थी। वही क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि और कितने व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की गई है।