Edited By meena, Updated: 04 Jun, 2021 10:10 PM

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो सगी बहनों ने एक ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...
बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो सगी बहनों ने एक ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनों के माता-पिता नहीं थे। पिता की मौत तीन साल पहले और माता की मौत एक माह पहले हुई थी। इसके अलावा दो भाई भी थे। आस पड़ोस से पुलिस पूछताछ में बताया गया कि दोनों बहनें शादी के लिए रिश्ता तय नहीं होने से तनाव में थी। उम्र ज्यादा हो गई थी लेकिन उनका रिश्ता तय नहीं हो रहा था। शायद इसलिए यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, दोनों बहनों से एक बहन ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। जबकि एक बहन घर में ही रहती थी। शादी को लेकर दोनों डिप्रेशन में थी। कई बार उनके घर में इसी बात को लेकर झगड़ा भी हो जाता था। अब दोनों के शव किचन में एक ही साड़ी से लटके मिले।