Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Dec, 2025 04:37 PM

मध्यप्रदेश के कटनी जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर डाले गए एक फेसबुक स्टेटस को लेकर हुए विवाद ने एक 25 वर्षीय महिला की जान ले ली। पड़ोसियों द्वारा की गई कथित अभद्रता और अपमानजनक धमकी से आहत महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
स्टेटस पर भड़के पड़ोसी, घर पहुंचकर किया विवाद
घटना ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के कटारिया गांव की है। यहां रहने वाली 25 वर्षीय सलमा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक स्टेटस पोस्ट किया था। इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाला युवक शिवम चौधरी शनिवार सुबह उसके घर विवाद करने पहुंच गया। आरोप है कि विवाद के दौरान शिवम और उसकी मां ने सलमा के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया।
‘तेरे संबंध अपने बेटे से बनवाऊंगी’— धमकी से टूटी सलमा
परिजनों का आरोप है कि शिवम की मां ने सलमा को बेहद आपत्तिजनक शब्द कहे। उसने यहां तक कह दिया कि वह अपने बेटे से सलमा के संबंध बनवाएगी और बिना कपड़ों के पूरे गांव में घुमाएगी। इस तरह की बेइज्जती और धमकी सलमा सहन नहीं कर सकी।
अपमान के कुछ देर बाद उठा लिया आत्मघाती कदम
घटना के कुछ ही समय बाद सलमा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। महिला की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया
सलमा अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है—एक दो साल की बेटी और छह महीने का बेटा। मां की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस जांच में जुटी
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मोबाइल स्टेटस को लेकर पड़ोसी युवक से विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।