Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2024 04:52 PM
भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर बुधवार सुबह दो लोगों ने आत्महत्या कर ली...
भोपाल (विनीत पाठक) : भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर बुधवार सुबह दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने बोट क्लब वाले हिस्से में कूद कर जान दी। मॉर्निंग वॉक पर आए स्थानीय लोगों ने पानी दोनों के शवों को उतराते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
गाड़ी के नंबर की जांच के बाद मृतकों की पहचान बागसेवनिया इलाके के रहने वालों के रुप में हुई है। सारा मामला श्यामला हिल्स थाने का है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।