Edited By meena, Updated: 08 Mar, 2025 06:25 PM

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक अस्पताल के वार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा है...
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक अस्पताल के वार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा है। वीडियो में अस्पताल के वार्ड में मरीजों के पलंग के पास चूहों का आतंक दिखाई दे रहा है। सिंघार ने दावा किया है कि ये वीडियो मंडला जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड का है। इसके साथ ही सिंघार ने कहा है कि यह स्थिति ना सिर्फ हैरान करने वाली है, बल्कि अस्पतालों की खस्ता हालत की पोल भी खोल देती है।
मरीजों के बिस्तरों पर चूहे घूमते हुए देखे जा रहे हैं, जिससे मरीजों में भय का माहौल बन गया है। यह हालात दर्शाते हैं कि सरकारी अस्पतालों की सफाई और देखभाल के नाम पर किए सरकार के वादे झूठे है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने अस्पताल प्रबंधन को कारर्वाई के आदेश दिए हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या प्रबंधन को मंत्री के आदेश का इंतजार करना जरूरी था। सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए कदम उठाए।