Edited By Vikas Tiwari, Updated: 06 Dec, 2025 03:51 PM

मध्यप्रदेश में फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर राजनीतिक बदनाम करने के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। करीब छह महीने पहले मंदसौर में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का कथित अश्लील वीडियो सामने आया था। पार्टी उस विवाद से निकल भी नहीं पाई थी कि अब अनूपपुर...
अनूपपुर: मध्यप्रदेश में फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर राजनीतिक बदनाम करने के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। करीब छह महीने पहले मंदसौर में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का कथित अश्लील वीडियो सामने आया था। पार्टी उस विवाद से निकल भी नहीं पाई थी कि अब अनूपपुर जिले में एबीवीपी से जुड़े एक युवा नेता का बताकर नया वीडियो वायरल होने लगा। ताजा फोरेंसिक रिपोर्ट में यह वीडियो पूरी तरह फेक साबित हुआ है।
20 अगस्त को हुआ था वीडियो वायरल, आयुष ने की शिकायत
कोतमा निवासी आयुष राय ने 20 अगस्त को अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि एक स्थानीय युवक ने अपने वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनल पर उनका बताकर अश्लील वीडियो अपलोड किया। वीडियो में उन्हें खुले में अश्लील हरकत करते दिखाया गया। सोशल मीडिया पर इसे तेजी से फैलाया गया। इसी दौरान फेसबुक यूज़र रामबाबू चौबे ने भी उसी वीडियो को शेयर कर लिखा ‘श्रीराम के नाम गमछा बिछाकर अवैध कृत्य… हिंदू समाज की आस्था को ठेस।’ आयुष ने इसे पूरी तरह फर्जी बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
राजनीतिक बदले की कार्रवाई?, आयुष का दावा
आयुष राय ने पुलिस को बताया कि वह एबीवीपी का जिला संयोजक है, राजनीतिक विरोधी उनसे वैमनस्य रखते हैं, इसी रंजिश के चलते उनके खिलाफ बदनाम करने की कोशिश की गई, फोन पर चेतावनी देने के बावजूद विपक्षी गुट ने यह फेक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो मानसिक तौर पर तोड़ देते हैं और “कई लोग शर्म और बदनामी से खुदकुशी तक कर लेते हैं।”
फोरेंसिक रिपोर्ट में साफ.. वीडियो 100% फेक
फोरेंसिक जांच में पुलिस को पता चला कि वायरल वीडियो AI टूल्स और एडिटिंग तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया था। चेहरे की बनावट, फ्रेम पैटर्न, ऑडियो वेवफॉर्म जांच में मेल नहीं खाए। इससे साफ हो गया कि वीडियो आयुष राय का नहीं है। पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और मानहानि की धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।
इससे पहले धाकड़ का वीडियो भी वायरल हुआ था
लगभग छह महीने पहले मंदसौर में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का कथित वीडियो वायरल हुआ था। उसे हाईवे पर सीसीटीवी में कैद अश्लील हरकत बताते हुए फैलाया गया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एबीवीपी नेता के नाम पर वीडियो वायरल होने से फिर राजनीति गरमा गई है।