Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Dec, 2025 01:21 PM

भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर इस वर्ष भी 3 दिसंबर (बुधवार) को राजधानी भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश केवल भोपाल शहर के लिए होगा। शहर के ऑफिस, स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय खुले रहेंगे।
भोपाल: भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर इस वर्ष भी 3 दिसंबर (बुधवार) को राजधानी भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश केवल भोपाल शहर के लिए होगा। शहर के ऑफिस, स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय खुले रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें
भोपाल गैस त्रासदी, जानिए किसकी लापरवाही से गैस लीक हुई, अगर ये गलती न होती, तो इतनी बड़ी त्रासदी भी न होती
दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदी
आपको बता दें कि 2-3 दिसंबर 1984 की रात यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL) के प्लांट से मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस लीक हुई थी। इसका असर इतना भयावह था कि लगभग 3,800 लोगों की तत्काल मौत हो गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे। हर वर्ष इस दर्दनाक घटना को याद करते हुए शहर में अवकाश दिया जाता है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत
राज्य सरकार ने सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 में संशोधन कर कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। नए नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे।
मुख्य बदलाव...
- शासकीय सेवक अब 4 माह की बजाय 6 माह लगातार अर्जित अवकाश ले सकेंगे।
- इससे 7.50 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।
- पहली बार 3 लाख से अधिक शिक्षकों को 10 दिन का अर्जित अवकाश मिलेगा।
- प्रसूति अवकाश के बाद महिलाओं को 2 माह की मेडिकल लीव के लिए डॉक्टर के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं, सिर्फ आवेदन पर्याप्त।
- सेवानिवृत्ति पर अब कर्मचारी 300 दिन का अवशिष्ट अर्जित अवकाश कैश करा सकेंगे (पहले 270 दिन)।
- इसमें अर्द्ध-वेतनिक अवकाश भी शामिल होंगे।