Edited By meena, Updated: 18 Nov, 2024 01:13 PM
मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने सागर जिले के एक शिक्षक की करतूत पर कटाक्ष करते हुए...
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने सागर जिले के एक शिक्षक की करतूत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘एवजी शिक्षक'' के मामले में अब देखना होगा कि सरकार क्या कारर्वाई करती है। उमंग सिंघार ने एक खबर के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ‘‘लगता है प्रदेश के स्कूलों में भी डबल इंजन की सरकार चल रही!!! सागर जिले के ग्रामीण इलाके मझेरा के स्कूल का असल शिक्षक इंद्र विक्रम मंत्री वीरेंद्र खटीक का मुंह लगा है।
इस शिक्षक ने अपनी जगह स्कूल में एवजी शिक्षक ममता को तीन हजार रुपए महीने पर नौकरी पर रख लिया! वो इनकी जगह क्लास लेती है और ये मंत्री के हाथों खीर खाते हैं! मोहन बाबू क्या ये भी डबल इंजन वाली व्यवस्था है? सिर्फ यहीं नहीं, प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में ऐसे एवजी शिक्षक पढ़ा रहे हैं! राजनीतिक संरक्षण वाले शिक्षकों ने एवजियों को पढ़ाने का काम सौंप दिया और खुद राजनीति करते हैं! अब देखना है कि सागर जिले के शिक्षक इंद्र विक्रम पर सरकार क्या कारर्वाई करती है?