अनूठी पहल: बर्थडे पर बांटने के लिए पाॅकेटमनी से खरीदे 6 हजार सैनेटरी नैपकिन, बनाया रिकार्ड

Edited By Jagdev Singh, Updated: 18 Feb, 2020 03:34 PM

unique initi 6000 sanitary napkins purchased pocketmoney b day record

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सखी सारथी अभियान के तहत सृष्टि समाजसेवा समिति की तेजस्वी दल सदस्य शिवानी सोलंकी का जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया गया। शिवानी ने जन्मदिन पर पॉकेट मनी से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से 6000 सेनेटरी नैपकिन खरीदकर रेलवे...

रतलाम(समीर खान): मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सखी सारथी अभियान के तहत सृष्टि समाजसेवा समिति की तेजस्वी दल सदस्य शिवानी सोलंकी का जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया गया। शिवानी ने जन्मदिन पर पॉकेट मनी से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से 6000 सेनेटरी नैपकिन खरीदकर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में सवार महिला यात्रियों में तीन घंटे में वितरित कर वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसकी घोषणा वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड ज्यूरी मेंबर शैलेंद्र सिंह सिसौदिया ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

PunjabKesari

महिला सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से सभी महिलाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के पर्चे बांटकर जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम स्टेशन प्रबंधक विजयसिंह सिसौदिया उपस्थित रहे।

PunjabKesari

शिवानी सोलंकी को आज से एक वर्ष पूर्व ट्रेन में यात्रा के दौरान मासिक धर्म के दौरान आने वाली समस्या से परेशान होना पड़ा था, तब उन्होंने संकल्प लिया था कि पूरे वर्ष में अपने माता-पिता द्वारा दी जाने वाली पॉकेट मनी से महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण कर जागरूक करूंगी। एक वर्ष में 6500 रुपए एकत्र कर संकल्प पूरा किया। तेजस्वी दल सदस्यों ने इस संकल्प को पूरा करने के लिए योजना बनाकर अभियान को सखी सारथी अभियान नाम दिया।

PunjabKesari

एकत्रित राशि से भारत सरकार के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से सस्ती दर पर उपलब्ध बॉयोडिग्रेडेबल पैड क्रय किए गए। विश्व कीर्तिमान के लिए लगने वाली फीस में मुरलीवाला फांउडेशन के रवींद्र पाटीदार ने सहयोग प्रदान किया। सोमवार को रतलाम रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे में महिला यात्रियों को 6000 बॉयोडिग्रेडेबल नैपकिन का वितरण कर रिकॉर्ड बनाया गया।

PunjabKesari

सृष्टि समाजसेवा समिति, मुरलीवाला फाउंडेशन, बीएसडब्ल्यू पाठयक्रम में अध्ययनरत छात्राएं, वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड ज्यूरी मेंबर, तेजस्वी दल सदस्य, द मालवा रेल फेन क्लब सदस्य सहित सतीश टांक, सुनील मालवीय, तेजस्वी दल प्रभारी दिव्या श्रीवास्तव, महेंद्र नागर, विक्की मालवीय, यामिनी राजावत, विजय कौशल, पंकज टाक, चंचल टाक, नेहासिंह, काजल टाक, पायल राठौड़, राजेश सोलंकी, शुभम राजपुरोहित, रवींद्र पाटीदार, कचरू राठौड़, विकास पाटीदार, आनंद पाटीदार, मयूर तिवारी, संगीता सोलंकी, रितिका सोलंकी, शालू सोलंकी, हर्षिता राठौड़, चंचल मेहता आदि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!