गुना में सब्जी विक्रेताओं ने घेरा विधायक निवास, सड़क पर धरने पर बैठे ,जानिए पूरा मामला

Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2024 01:28 PM

vegetable vendors surrounded mla residence in guna

शास्त्री पार्क मंडी में दुकानदारों को व्यवस्थित बैठाने और सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा शास्त्री पार्क मंडी में दुकानदारों को व्यवस्थित बैठाने और सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद दुकानदार नाराज हो गए और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य के निवास पर पहुंच गए। विधायक द्वारा उन्हें कार्यालय में बुलाने के बावजूद दुकानदार विधायक निवास के आगे सड़क पर धरना देकर बैठ गए, जिसकी वजह से विधायक को सड़क किनारे बैठकर दुकानदारों की समस्या सुनने के लिए मजबूर होना पड़ा। शास्त्री पार्क मंडी में दुकान लगा रहे अधिकांश दुकानदारों ने आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesariदुकानों का आवंटित वैधानिक नहीं है। छोटी सी जगह में सैकड़ों दुकानें व्यवस्थित लगना मुनासिब नहीं है, इसलिए वे सड़क पर बैठकर व्यवसाय करते हैं। प्रशासन द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को हुई कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने विधायक निवास के सामने धरना देते हुए अपनी पीड़ा बयां की। कई दुकानदारों ने अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देते हुए विधायक से दुकान आवंटन कराने की मांग रखी है। 

PunjabKesariबाद में विधायक ने सभी दुकानदारों की समस्या सुनी और एक आवेदन देने के लिए कह दिया। ताकि नगरपालिका को समस्या से अवगत कराया जा सके। हालांकि दुकानदार विधायक के आश्वासन से संतुष्ट नजर आए। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बायपास पर जाकर चक्काजाम करेंगे। पूरी बातचीत के दौरान दुकानदारों के निशाने पर प्रशासन रहा। आरोप लगाया गया कि नगरपालिका का स्टाफ कई लोगों पर रियायत बरत रहा है और अधिकांश दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!