Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2024 01:28 PM
शास्त्री पार्क मंडी में दुकानदारों को व्यवस्थित बैठाने और सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा शास्त्री पार्क मंडी में दुकानदारों को व्यवस्थित बैठाने और सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद दुकानदार नाराज हो गए और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य के निवास पर पहुंच गए। विधायक द्वारा उन्हें कार्यालय में बुलाने के बावजूद दुकानदार विधायक निवास के आगे सड़क पर धरना देकर बैठ गए, जिसकी वजह से विधायक को सड़क किनारे बैठकर दुकानदारों की समस्या सुनने के लिए मजबूर होना पड़ा। शास्त्री पार्क मंडी में दुकान लगा रहे अधिकांश दुकानदारों ने आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
दुकानों का आवंटित वैधानिक नहीं है। छोटी सी जगह में सैकड़ों दुकानें व्यवस्थित लगना मुनासिब नहीं है, इसलिए वे सड़क पर बैठकर व्यवसाय करते हैं। प्रशासन द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को हुई कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने विधायक निवास के सामने धरना देते हुए अपनी पीड़ा बयां की। कई दुकानदारों ने अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देते हुए विधायक से दुकान आवंटन कराने की मांग रखी है।
बाद में विधायक ने सभी दुकानदारों की समस्या सुनी और एक आवेदन देने के लिए कह दिया। ताकि नगरपालिका को समस्या से अवगत कराया जा सके। हालांकि दुकानदार विधायक के आश्वासन से संतुष्ट नजर आए। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बायपास पर जाकर चक्काजाम करेंगे। पूरी बातचीत के दौरान दुकानदारों के निशाने पर प्रशासन रहा। आरोप लगाया गया कि नगरपालिका का स्टाफ कई लोगों पर रियायत बरत रहा है और अधिकांश दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है।