Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Aug, 2024 12:55 PM
मरीज के परिजनों के साथ घेरकर मारपीट करने का मामला सामने आया है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्डो द्वारा मरीज के परिजनों के साथ घेरकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, यह पूरा मामला अरविंदो अस्पताल का है इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो अस्पताल का है जहां एक मरीज भर्ती है, उसे उसके परिजन देखने पहुंचे थे तभी वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्डो से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
जैसे ही विवाद हुआ उसके बाद सब गार्ड जमा हो गए और उसके साथ घेर कर जमकर मारपीट शुरू कर दी, वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस में साफ़ नजर आ रहा है की कैसे परिजनों के साथ सुरक्षा गार्ड मारपीट कर रहे हैं।