विजयवर्गीय बोले - कांग्रेस का तरीका देश-प्रदेश से अलग, इसका योग भ्रष्टाचार से है, वर्ल्ड म्यूज़िक डे पर गुनगुनाया ये गाना

Edited By meena, Updated: 22 Jun, 2023 12:18 PM

vijayvargiya said  congress s yoga is with corruption

वर्ल्ड म्यूज़िक डे के मौके पर इंदौर में 24 घंटे लगातार चलने वाला संगीत का जलसा आयोजित हुआ है

इंदौर(सचिन बहरानी): वर्ल्ड म्यूज़िक डे के मौके पर इंदौर में 24 घंटे लगातार चलने वाला संगीत का जलसा आयोजित हुआ है। जिसमें संगीत से जुड़े लगभग 200 गायक और कलाकारों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी। दरअसल इंदौर शहर की ऐतिहासिक धरोहर, कृष्णपुरा छत्री पर यह कार्यक्रम करीब 12 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। 21 जून को सुबह 6 बजे से ये संगीत की महफ़िल सजी जो 22 जून सुबह 6 बजे तक चलेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए। जहां उन्होंने मौजूद कलाकारों के साथ एकल और डुएल सॉन्ग गाकर समा बांध दिया।

PunjabKesari

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने कभी भी म्यूजिक कि शिक्षा नहीं ली है और ना ही मैं कभी म्यूजिक महाविद्यालय के सामने से गुजरा हूं लेकिन मैं एक बहुत अच्छा श्रोता और म्यूजिक लवर भी हूं। वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कई रोमांटिक गानों की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर श्रोता गण भाव विभोर हो गए।

PunjabKesari

वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक जयवर्धन सिंह द्वारा कैलाश विजयवर्गीय का सम्मान भाजपा में महत्त्व नहीं मिलने के और बेचारे वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि शायद जयवर्धन सिंह को पता नहीं है कि वह राजनीति में अभी अपरिपक्व है जब वह परिपक्व हो जाएंगे तब उनकी बात का जवाब दिया जाएगा। वही आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जहां तमाम भाजपा के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेताओं द्वारा योगा को लेकर आने कार्यक्रम आयोजित किए लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा योगा नहीं किया गया जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस का योग हमेशा देश और प्रदेश से अलग तरीके का रहा है।

PunjabKesari

उनका भ्रष्टाचार से योग रहा है। उनका जिस प्रकार से अनैतिक चीजों से योग रहा इसलिए इस पवित्र योग से कांग्रेस का किस प्रकार से संबंध हो सकता है। वहीं बजरंग दल लाठीचार्ज पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि जिन लोगों ने इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दिया था उनके खिलाफ भी प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!