अपनी असली ताकत पर उतरे ग्रामीण, फैक्ट्री के जहरीले धुएं से तंग आकर खुद ही JCB चलाकर बंद कर दिया फैक्टरी का रास्ता,मौके पर पहुंची पुलिस

Edited By Desh sharma, Updated: 01 Nov, 2025 06:13 PM

villagers have unleashed their true strength fed up with the toxic factory smok

मंदसौर क्षेत्र की सीमा से जुडी हुई मल्हारगढ की ग्राम पंचायत चंगेरी में ट्रिपा बायोटेक कंपनी के खिलाफ आज शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पडा। ग्रामीणों ने फैक्टरी बंद करवा दी।

नीमच (मूलचंद खींची): मंदसौर क्षेत्र की सीमा से जुडी हुई मल्हारगढ की ग्राम पंचायत चंगेरी में ट्रिपा बायोटेक कंपनी के खिलाफ आज शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पडा। ग्रामीणों ने फैक्टरी बंद करवा दी। ग्रामीणों को कहना है कि फैक्टरी से निकलने वाले केमिकल से जलस्त्रोंतों का पानी जहर का रूप ले चुका है। ऐसे में दो गायों की मृत्यु हो चुकी है और लोगों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

गांववालों ने खुद ही जेसीबी से फैक्टरी तक जाने वाले रास्ते को खोदकर बंद कर दिया

नीमच जिले के चल्दू ग्राम पंचायत के सीमखेडा के लोग इस फैक्टरी से ज्यादा पीडित है। शनिवार को जेसीबी के माध्यम से फैक्टरी तक जाने वाले रास्ते को खोदकर ग्रामीणों ने बंद कर दिया। मौके पर जीरन पुलिस पहुंची और मामला शांत किया, लेकिन ग्रामीण फैक्टरी को बंद करवाने पर अड़े हुए है। शनिवार को नीमच जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया, अगर प्रशासन फैक्ट्री को बंद नहीं करता है तो उग्र आंदोलन हो सकता है!

जहरीले धुएं और गंदे पानी से परेशान हैं गांववाले

ग्रामीणों का कहना है कि धुएं से हवा खराब हो रही है वहीं केमिकल से रेतम नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है।  फैक्ट्री के गंदे, ज़हरीले धुंआ, पानी से आस पास रहने वाले लोग परेशान है, फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल नदी में मिल रहा।  जिससे यहां बनी गोशाला और ग्रामीणों की गाय भैंस वो पानी पी कर मर रही है। यह फैक्टरी मंदसौर जिले के अंतर्गत आती है वहीं नीमच जिले के सीमखेडा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!