Edited By meena, Updated: 13 Jul, 2020 05:04 PM

चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों पर कायराना हमले के बाद से इंदौर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चीनी वस्तुओं के बहिष्कार व स्वेदशी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत बाजारों में डोर टू डोर जाकर दुकानदारों...
इंदौर(गौरव कंछल): चीन द्वारा सीमा पर भारतीय सैनिकों पर कायराना हमले के बाद से इंदौर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चीनी वस्तुओं के बहिष्कार व स्वेदशी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत बाजारों में डोर टू डोर जाकर दुकानदारों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आग्रह किया जा रहा है।

चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए दुकानदारों से चीनी वस्तुएं खरीदने व ग्राहकों को न देने का जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। दल के मेंबरों द्वारा दुकानदारों के पास जाकर आग्रह पूर्वक चीनी विज्ञापनों के बोर्ड हटवाए जा रहे हैं और रिपेयरिंग करने वालों को चीन निर्मित सामान न बरतने का आग्रह किया जा रहा है। साथ ही जो लोग चीन निर्मित खिलौने बेचते हैं उनसे भी आग्रह किया जा रहा है कि कृपया देसी खिलौने ही बेचें।

इस अभियान को देशभक्त व्यापारी बंधुओं व समाज जन का पूरा समर्थन मिल रहा है। वहीं अनरोध किया जा रहा है कि धार्मिक त्योहारों पर जैसे गणपति, दीपावली, होली पर जो वस्तुएं चीन से आती है हर छोटी बड़ी उन तमाम वस्तुओं का बहिष्कार करें।