Edited By meena, Updated: 26 Mar, 2023 05:29 PM

इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के नेता को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। नेता को यह धमकी बदं हरे लिफाफे में पत्र के जरिए मिली है।
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के नेता को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। नेता को यह धमकी बदं हरे लिफाफे में पत्र के जरिए मिली है। नेता ने तिलक नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरा मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है तिलक नगर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार विभाग के प्रांत प्रमुख संतोष शर्मा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी संतोष शर्मा ने पुलिस को बताया कि जब वह पिपलियाहाना चौराहा से मूसाखेड़ी की ओर मुड़कर सर्विस रोड पर जा रहे थे। तभी अपनी गाड़ी इनोवा को खड़ी कर बाथरूम करने के लिए गए और जब वापस लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी पर वाइपर में एक हरे रंग का लिफाफा है और उसमें एक पत्र है जब उस पत्र को खोलकर देखा तो उसमें संतोष शर्मा को धमकी देते हुए यह लिखा कि तुम आजकल हिंदू समाज से संबंधित ज्यादा काम कर रहे हो और तुम्हारे सर को तन से जुदा कर दिया जाएगा।

इसी के साथ पत्र में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम संगठनों के बारे में अनर्गल बातों का भी जिक्र किया हुआ है। फिलहाल जैसे ही नेता को पूरे मामले में इस तरह का धमकी भरा पत्र मिला तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत तिलक नगर पुलिस को की। तिलक नगर पुलिस ने पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी क्या आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश पुलिस के द्वारा की जा रही है।