Edited By Devendra Singh, Updated: 09 May, 2022 04:58 PM

स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान डब्ल्यूएचओ और राहुल गांधी ने मिलकर किया षड्यंत्र
भोपाल (प्रतुल पाराशर): चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) आज गांधी मेडिकल कॉलेज (gandhi medical college bhopal) की नई बिल्डिंग में पेट्रियोटिक डिपार्टमेंट की जांच करने के लिए पहुंचे। साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द सुल्तानिया से मैटरनिटी विभाग भी यही शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने कहा है कि WHO ने जो कोरोना वायरस से मौत के आंकड़े दिए हैं, वह भ्रामक और झूठे हैं। क्योंकि अगर हिंदुस्तान के सही आंकड़े को ही देता है तो वह हम दे रहे हैंं।
विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) को निशाने पर लेते हुए कहा कि इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इस षड्यंत्र में कांग्रेस (congress) के राहुल गांधी भी शामिल हैं। वे अपनी नेपाल यात्रा (nepal visit rahul gandhi) में जाते हैं और 2 दिन बाद डब्ल्यूएचओ यह आंकड़े जारी कर देता है। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश में सारी तैयारियां कर ली गई है। विश्वास सारंग ने सभी लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीनेशन (corona vaccination) करवाने की अपील की।