नशे के पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानों को लगाई आग, घटना सीसीटीवी में कैद
Edited By meena, Updated: 14 Oct, 2024 05:45 PM
इंदौर के बाणगंगगा थाना क्षेत्र में नशेड़ियों ने तीन दुकानों में लगाई लगा दी...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के बाणगंगगा थाना क्षेत्र में नशेड़ियों ने तीन दुकानों में लगाई लगा दी। घटना में सारी दुकानें जलकर स्वाह हो गई। आगजनी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
सारी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। जहां बदमाशों ने देर रात एक स्क्रेप सहित तीन दुकानों में आग लगा दी। स्क्रैप व्यापारी सतीश कुमावत ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में नशा करने वाले अर्जुन नायक और सतीश ने दुकानों में आग लगाई है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने नशे के लिए पैसे मांगे थे नहीं देने पर दुकानों को आग के हवाले कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज में बाइक से आए युवक आग लगाते दिख रहा है। वही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही एक आरोपी अर्जन नायक की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।