Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jul, 2024 06:39 PM
मुरैना जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है, कोतवाली थाना क्षेत्र की यह घटना है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। महिला के भाई ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। महिला के भाई और पिता का कहना है कि पूजा को दहेज के लिए ससुराल वाले परेशान कर रहे थे पूजा के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा जादौन की शादी 2023 नवंबर में विवेक जादौन से हुई थी।
विवेक संजय कॉलोनी में रहते हैं पूजा के पिता उम्मेद सिंह ने शादी में दहेज भी दिया था और दोनों परिवारों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से पूजा को ससुराल वाले परेशान कर रहे थे, घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।