छत्तीसगढ़ क्रांति सेना अध्यक्ष को कोर्ट ने भेजा न्यायिक रिमांड पर, पदाधिकारियों में आक्रोश, सरकार पर गंभीर आरोप

Edited By meena, Updated: 12 Jan, 2026 12:50 PM

chhattisgarh kranti sena president sent to judicial remand until january 13

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 10 जून 2024 में हुई तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के मामले में गिरफ्तार किए गए छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव तथा जोहार...

बलौदा बाजार (अशोक टंडन) : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 10 जून 2024 में हुई तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के मामले में गिरफ्तार किए गए छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव तथा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सह सचिव दिनेश वर्मा उर्फ मंडल को न्यायालय ने 13 जनवरी 2026 तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

दोनों आरोपियों को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रायपुर से हिरासत में लेकर थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 378/2024 के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक कुल 198 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

PunjabKesari

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। संगठन का दावा है कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के बढ़ते प्रभाव से सरकार घबराई हुई है, इसी कारण उनके पदाधिकारियों को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है और आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है।

वहीं, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से तथ्यों और जांच के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना में इस संगठन से जुड़े कुछ लोगों की भूमिका सामने आई है।

PunjabKesari

एसपी भावना गुप्ता के अनुसार,“जांच के दौरान कुछ संरचनात्मक तथ्यों और संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं, इसी आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है।” पुलिस ने यह भी दोहराया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!