Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Sep, 2024 12:10 PM
छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र में महिला का शव घर के पीछे ही संदिग्ध हालत में मिला है
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र में महिला का शव घर के पीछे ही संदिग्ध हालत में मिला है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को परासिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का नाम भागा विश्वकर्मा है और महिला अपने पति के साथ हीराबाड़ी में रहती थी उसके दो बेटे हैं दोनों छिंदवाड़ा में रहकर काम करते हैं।
महिला का शव घर के पीछे गुरुवार को संदिग्ध हालत में मिला लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए परासिया भेज दिया। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।