तुम धर्म के लिए चिंता करो, तुम्हारी चिंता चिंतामणि हो जाएगी: आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज

Edited By Jagdev Singh, Updated: 21 Jan, 2020 06:29 PM

you worry religion your worry become anxious shri prasanna sagar

अहिंसा संस्कार पदयात्रा के प्रणेता उपवासी अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज इन दिनों ग्वालियर प्रवास पर हैं। उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तुम धर्म के लिए चिंता करो, तुम्हारी चिंता चिंतामणि हो जाएगी, तुम धर्म के लिए दान...

ग्वालियर (अंकुर जैन): अहिंसा संस्कार पदयात्रा के प्रणेता उपवासी अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज इन दिनों ग्वालियर प्रवास पर हैं। उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तुम धर्म के लिए चिंता करो, तुम्हारी चिंता चिंतामणि हो जाएगी, तुम धर्म के लिए दान दो, तो धर्म को धर्म से जुड़े तुम्हारे भंडार अक्षय हो जाएंगे।

इसलिए धर्म चिंतामणि रत्न हैं। चिंता मनी रत्न केवल हमारे मनोरथों और मनोकामना को पूरा नहीं करता बल्कि अपितु जीवन मुक्ति मार्ग प्रशस्त करता है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे सीएए ओर जीएसटी पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इन दोनोँ चीजों को लागू करके वह काम करके दिखा दिया है, जो 50 साल में कोई करके नहीं दिखा पाया हैं।

आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ग्वालियर में जन मंगल महोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी से 23 जनवरी तक ग्वालियर के नई सड़क स्थित चंपा बाग बगीचे में अपने प्रवचन देंगे और जन मंगल महोत्सव यानी महायज्ञ की विचारधारा को आम जनता के बीच प्रतिपादित करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!