Edited By meena, Updated: 08 May, 2023 07:22 PM

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है
इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। एक ऐसा ही मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के सामने आया है। जहां पर कैफे में एक चोर ने पनीर चिल्ली का ऑर्डर दिया और मौका पाकर काउंटर पर रखा मोबाइल लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पूरा मामला इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के सपना संगीता थिएटर के पीछे टी कैफे का है। जहां एक युवक कैफे में आया और चिल्ली पनीर का ऑर्डर दिया उसके बाद मौका पाकर चोर ने पहले काउंटर पर के मोबाइल पर टिशू पेपर रखा फिर वह राउंड लगाने लगा और वापस आया। टिशू पेपर के नीचे से मोबाइल उठाया और लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैफे मालिक मुकुल शर्मा ने इसकी शिकायत भंवरकुआं थाने में दर्ज कराई पुलिस ने मुकुल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर मोबाइल चोर की तलाश शुरू कर दी है।