जबलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

Edited By Jagdev Singh, Updated: 12 Jan, 2020 02:12 PM

youth congress worker arrest jabalpur showing black flag to amit shah

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जबलपुर में सभा करेंगे। अब से कुछ ही देर में अमित शाह विमान से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे सभास्थल गैरीसन ग्राउंड के लिए रवाना हो जाएंगे। करीब एक घंटे तक अमित शाह...

जबलपुर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जबलपुर में सभा करेंगे। अब से कुछ ही देर में अमित शाह विमान से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे सभास्थल गैरीसन ग्राउंड के लिए रवाना हो जाएंगे। करीब एक घंटे तक अमित शाह भाषण देंगे।

PunjabKesari

\जबलपुर में इस दौरान करीब पौने दो घंटे रुकने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। गैरीसन ग्राउंड में आयोजित सभा में मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश में पुलिस ने युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। करीब दो दर्जन युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। रांझी के अंकित मिश्रा और अन्य कांग्रेसी नेता अमित शाह को काले झंडे दिखाने के लिए इकट्ठा हुए थे। ये सभी सीएए और एनआरसी के विरोध में तख्तियां लिए हुए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!