युवाओं के साथ मंत्री तुलसी सिलावट ने मिलावटखोरी के खिलाफ निकाली पदयात्रा

Edited By Vikas kumar, Updated: 24 Aug, 2019 05:12 PM

youth group on the streets against adulteration in indore

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जो जहां पर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई फैक्ट्रियों को सील किया गया है। जबकि कइयों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।...

इंदौर: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जो जहां पर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई फैक्ट्रियों को सील किया गया है। जबकि कइयों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं आज 24 अगस्त को मिलावटखोरो के खिलाफ एक रैली निकाली गई। इस रैली में युवा अपने हाथों में तख्तियों पर स्लोगन लिखे हुए थे और खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावटों का विरोध कर रहे थे।

PunjabKesari

वहीं,मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में मिलाटखोरों के खिलाफ निकाली गई इस रैली में जहर रूपी मिलावट के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रैली में नेताओं के साथ ही सामाजिक संस्थाएं, कई विभाग सहित बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हुईं। रैली सुबह 10.00 बजे से निकाली गई। जो कि मधुमिलन से शुरू होकर रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुई। 

PunjabKesari

इस रैली में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एवं अन्य नेता शामिल हुए। होलकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश सिलावट, प्रांतीय महासचिव प्राध्यापक संघ, डॉ अनूप व्यास, संभागीय अध्यक्ष प्राध्यापक संघ, डॉ संजय व्यास संभागीय सचिव प्राध्यापक संघ, डॉ प्रदीप शर्मा संभागीय कोषाध्यक्ष प्राध्यापक संघ, डॉ सुधा सुरेश सिलावट, डॉ आरसी दीक्षित डॉ त्रिपत कौर चावला, इंदौर के सभी बतहसील अध्यक्ष, सचिव एवं प्राध्यापक संघ के सभी सदस्य शासकीय महाविद्यालयों के समस्त प्राचार्य एवं प्राध्यापक आदि इस रैली में शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!