नेशनल रोवर–रेंजर जंबूरी में सजी युवा संसद, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह बने स्पीकर

Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Jan, 2026 09:40 PM

youth parliament shines at rover ranger jamboree in balod

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित नेशनल रोवर–रेंजर जंबूरी कार्यक्रम में शामिल हुए।

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित नेशनल रोवर–रेंजर जंबूरी कार्यक्रम में शामिल हुए। जंबूरी के तीसरे दिन आयोजित यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम ने पूरे परिसर को लोकतांत्रिक चेतना, अनुशासन और राष्ट्रबोध का जीवंत मंच बना दिया।

इस अवसर पर रोवर–रेंजरों द्वारा लोकसभा की कार्यवाही का वास्तविक और व्यावहारिक रूप में मंचन किया गया। बच्चों ने सांसदों की भूमिका निभाई, जबकि डॉ. रमन सिंह ने संसद अध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए युवा संसद की कार्यवाही का मार्गदर्शन किया। युवाओं ने लोकहित से जुड़े विषयों पर जिस आत्मविश्वास, विषयगत समझ और मर्यादित संवाद शैली के साथ अपने विचार रखे, वह अत्यंत प्रेरणादायक और सराहनीय रहा।

डॉ. रमन सिंह ने यूथ पार्लियामेंट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और जिम्मेदार नागरिकता की मजबूत नींव पड़ती है। उन्होंने कहा कि आज के रोवर–रेंजर अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भाव के प्रतीक हैं। जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपनी भूमिका निभाई, वह देश के उज्ज्वल भविष्य की स्पष्ट झलक प्रस्तुत करता है। युवा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं और आने वाले समय में यही युवा समाज और लोकतंत्र का नेतृत्व करेंगे।

उन्होंने कहा कि नेशनल रोवर–रेंजर जंबूरी केवल एक शिविर नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, नेतृत्व विकास और राष्ट्रसेवा की सशक्त प्रयोगशाला है, जहाँ सीख, सेवा और साहस—तीनों का समन्वय देखने को मिलता है।

PunjabKesariजंबूरी के तृतीय दिवस पर प्रतिभागियों के लिए विविध शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। फ्लैग सेरेमनी के माध्यम से अनुशासन और एकता का संदेश दिया गया। डॉग शो, मार्च पास्ट प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी गतिविधियों में युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति और परंपरा की भव्य प्रस्तुति भी देखने को मिली। पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य, लोकवाद्य, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही हॉर्स राइडिंग, बाइक रेस, वाटर एक्टिविटी जैसी साहसिक गतिविधियों ने युवाओं के उत्साह को और बढ़ाया।

आपदा प्रबंधन, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज, वृक्षारोपण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कंटीजेंट लीडर मीटिंग, नाइट हाईक और पायोनियरिंग प्रोजेक्ट जैसी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को व्यवहारिक ज्ञान और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराया गया। इंटरनेशनल नाइट कार्यक्रम में विभिन्न संस्कृतियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने जंबूरी को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया।

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव, भारतीय स्काउट गाइड के राष्ट्रीय एवं राज्य पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, रोवर–रेंजर, स्काउट–गाइड्स तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!