मस्जिद का चंदा मांगने कश्मीर से MP पहुंचे थे दो युवक, अचानक हो गए लापता

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 24 Jan, 2021 07:22 PM

2 kashmiri youths went missing to donate mosque to mp

देश में एक तरफ राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे की खबरें मीडिया की सुर्खियों में हैं, तो वहीं दो कश्मीरी युवक मस्जिद का चंदा लेने निकले। अलग-अलग जगह पर चंदा करने के बाद खंडवा पहुं ...

खंडवा (निशात सिद्दीकी): देश में एक तरफ राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे की खबरें मीडिया की सुर्खियों में हैं, तो वहीं दो कश्मीरी युवक मस्जिद का चंदा लेने निकले। अलग-अलग जगह पर चंदा करने के बाद खंडवा पहुंचे और खंडवा उनकी लास्ट लोकेशन हो गया। आज तक उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। चिंता में डूबे परिजनों ने आज खंडवा पहुंचकर पुलिस को अपनी आप बीती बताई।

PunjabKesari, Kashmiri youth, Jammu Kashmir, Madhya Pradesh, Khandwa, Khandwa police, youth missing, mosque donation

खंडवा के कोतवाली थाने में बैठे ये कश्मीरी अपने भाई की तलाश में यहां पहुंचे हैं। दरअसल 4 जनवरी को कश्मीर से चंदा करने निकले इकबाल और मुंशी की आखिरी लोकेशन 18 जनवरी को खंडवा में थी। परिजनों के अनुसार दोनों लापता युवाओं से लगातार बातचीत हो रही थी। 18 जनवरी को जब आखरी मर्तबा बातचीत हुई तो बताया गया, कि खंडवा के कोतवाली थाने में वेरिफिकेशन के लिए आए हुए हैं। यह आखिरी बातचीत थी उन लापता युवकों की। खंडवा पहुंचे परिजनों ने मीडिया को बताया कि उन्हें चिंता हो रही है कि उनके दोनों भाईयों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों के अनुसार लापता दोनों युवकों की तलाश के लिए जम्मू कश्मीर के राजनेताओं को आप बीती बताने के बाद खंडवा पहुंचे हैं।

PunjabKesari, Kashmiri youth, Jammu Kashmir, Madhya Pradesh, Khandwa, Khandwa police, youth missing, mosque donation

कश्मीरी युवकों के लापता होने के मामले में पुलिस का कहना है, कि पुलिस ने गुम इंसान का प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। लापता युवकों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए थाने बुलाया गया था, जिसके बाद वे यहां से चले गए थे। गौरतलब है कि खंडवा मध्यप्रदेश के अतिसंवेदनशील जिलों की सूची में शामिल है, ऐसे में कश्मीरी युवकों के लापता होने से पुलिस के लिए चुनौती खड़ी हो गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!