शादी के लिए लड़की देख कर लौट रहे 3 युवकों की दर्दनाक मौत, नशे में होने की बात सामने आई

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 30 Jan, 2026 04:27 PM

3 youth killed in hit and run accident on nh 130 in balodabazar

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नेशनल हाईवे-130 पर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेल गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक 20 से 30 फीट...

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नेशनल हाईवे-130 पर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेल गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक 20 से 30 फीट दूर जा गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक तुरकीनडीह गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान रथराम केंवट (53 वर्ष), दूरदशी केंवट (65 वर्ष) और फिरतु केंवट (38 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे में किसी का सिर फट गया तो किसी के सीने पर गंभीर चोटें आईं। सड़क पर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को तीनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ लड़की देखने गए थे। लौटते समय छाछी गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

कसडोल थाना प्रभारी अजय झा के मुताबिक, तीनों युवक शराब के नशे में थे। उनके साथ अन्य साथी भी थे, जो आगे निकल गए थे। शराब पीने के बाद घर लौटते समय यह हादसा हुआ। तीनों के शव अलग-अलग स्थानों पर सड़क और खेतों में पड़े मिले। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!