MP में हैरान कर देने वाला मामला: ट्रेन की चपेट में आने से गाय के हुए टुकड़े, पेट में से जिंदा निकला बछ़ड़ा और 15 किलो पॉलिथीन

Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2025 01:10 PM

a cow died in a train accident in seoni but a calf was rescued alive from its w

सिवनी–नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह एक ऐसा दर्दनाक दृश्य सामने आया, जिसने हर संवेदनशील व्यक्ति को भीतर तक झकझोर दिया। ट्रेन की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई...

सिवनी (काबिज़ खान) : सिवनी–नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह एक ऐसा दर्दनाक दृश्य सामने आया, जिसने हर संवेदनशील व्यक्ति को भीतर तक झकझोर दिया। ट्रेन की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन इस हृदयविदारक हादसे के बीच एक मार्मिक और चौंकाने वाला दृश्य भी सामने आया। मृत गाय के पेट में मौजूद उसका बछड़ा जीवित था। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए तुरंत उसे सुरक्षित बाहर निकाला। मौत के सन्नाटे के बीच जीवन की यह हल्की-सी सांस हर आंख को नम कर गई।

PunjabKesari

गाय के पेट से निकला पॉलिथीन का गुच्छा

इसी दौरान एक और भयावह सच्चाई उजागर हुई कि मृत गौमाता के पेट से करीब 10 से 15 किलो पॉलिथीन का गुच्छा निकला। यह वही पॉलिथीन है, जिसे हम रोज़ाना लापरवाही से सड़कों, बाजारों और नालियों में फेंक देते हैं—यह जाने बिना कि यही कचरा निरीह पशुओं के लिए मौत का कारण बन रहा है। यह सिर्फ एक हादसा नहीं है,यह हमारे व्यवहार पर कठोर सवाल है। यह हमारी स्वच्छता व्यवस्था और सामाजिक जिम्मेदारी की परीक्षा है।

घटना की जानकारी मिलते ही गौभक्त धनराज माना ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही वार्ड पार्षद पं. विजय मिश्रा (गोलू पंडित) भी वहां मौजूद रहे। नगर पालिका के संसाधनों से विधिवत गड्ढा खुदवाया गया और गौमाता का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।

PunjabKesari

यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है—

  • क्या हम अब भी नहीं समझेंगे?
  • क्या एक और ऐसी मौत का इंतजार करेंगे?

आज यह गौमाता थी, कल कोई और निर्दोष जीव हो सकता है।

अब समय आ गया है कि हम— पॉलिथीन का बहिष्कार करें, बेसहारा पशुओं के प्रति संवेदनशील बनें और अपने शहर और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं। कभी-कभी एक घटना, एक तस्वीर या एक दृश्य पूरी सोच बदलने के लिए काफी होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!