Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2025 02:13 PM

परिजन होटल लौटे, तब हार कमरे में नहीं मिला। हार चोरी होने की सूचना फैलते ही होटल परिसर में हड़कंप मच गया।
ग्वालियर। मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के ग्वालियर स्थित तानसेन रेजिडेंसी होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब पूर्व मंत्री एवं विधायक गिर्राज दंडोतिया के दामाद का करीब 15 लाख रुपए कीमत का सोने का हार चोरी होने की सूचना सामने आई। मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधी रोड स्थित होटल का है। चोरी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल स्टाफ से गहन पूछताछ की गई। हालांकि कुछ घंटों बाद नाटकीय मोड़ लेते हुए हार बरामद हो गया, जिससे पुलिस और परिवार ने राहत की सांस ली।
बेटी की शादी के लिए होटल में ठहरे थे परिजन
दरअसल, मुरैना जिले के पूर्व मंत्री व विधायक गिर्राज दंडोतिया की बेटी की शादी ग्वालियर के विनय नगर निवासी शिवम से हुई थी। शादी समारोह के चलते परिवार ने गांधी रोड स्थित तानसेन रेजिडेंसी होटल में कई कमरे बुक किए थे। दूल्हा शिवम पलिया होटल के रूम नंबर 211 में ठहरा हुआ था।
रूम की चाबी रिसेप्शन पर देकर शादी में गया दूल्हा
गुरुवार दोपहर मेला ग्राउंड स्थित मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था। करीब 3 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन की सूचना मिलने पर शिवम जल्दबाजी में होटल से निकलकर शादी समारोह में पहुंचा। वापस लौटने पर वह शाम करीब 8 बजे फिर से शादी में जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसने अपना सोने का हार कमरे में रख दिया और रूम की चाबी होटल रिसेप्शन पर जमा कर शादी समारोह में चला गया।
हार गायब होने से मचा हंगामा
रात करीब 9 बजे जब परिजन होटल लौटे, तब हार कमरे में नहीं मिला। हार चोरी होने की सूचना फैलते ही होटल परिसर में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने होटल प्रबंधन से बातचीत की। होटल मैनेजर ने भरोसा दिलाया कि हार जल्द मिल जाएगा।
पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
शुक्रवार दोपहर हार न मिलने पर पड़ाव थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने होटल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि हार चोरी नहीं हुआ था, बल्कि दूल्हे की कोट की जेब में ही छूट गया था। तलाशी के दौरान हार बरामद कर लिया गया।
दूल्हे के पिता को सौंपा गया हार
पुलिस ने बरामद सोने का हार दूल्हे के पिता को सुपुर्द कर दिया। हार मिलने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली और पुलिस में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई।