Edited By meena, Updated: 16 Nov, 2024 07:45 PM
छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने मनपसंद ऐप लॉन्च किया इस ऐप के जरिए यह जानकारी मिलेगी कि कस्टमर के पसंद की शराब किस...
रायपुर (आशीष द्विवेदी) : छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने मनपसंद ऐप लॉन्च किया इस ऐप के जरिए यह जानकारी मिलेगी कि कस्टमर के पसंद की शराब किस दुकान में मिल रही है और उसकी बिक्री कीमत कितनी है। इस ऐप के लांच होने पर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोल दिया छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर ऐप को लेकर सवाल उठा दिए। इसके बाद एक नई बहस छिड़ गई और बात विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम की मर्दानगी को लेकर ही सवाल उठा दिए।
पूर्व सीएम बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- तो चलिए शुरू करते हैं डबल इंजन की स्कूल बंद स्कॉच शुरू योजना का पहला निर्णय मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से मिलकर मनपसंद ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप से आप किस तरह दुकान में किस कीमत में, किस ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध है। उसकी जानकारी इस ऐप में पा सकेंगे। शराब की जानकारी के लिए डबल इंजन ऐप बना रहा है। अब तो डबल इंजन भोजनालय में शराब परोस रहा है। डबल इंजन स्कूलों पर ताला जड़ रहा है।
भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल मर्दों वाली राजनीति करें नहीं तो अपना टेस्टोस्टेरोन टेस्ट करवा लें। चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में अवैध शराब का गोरख धंधा हुआ कौन कौन खास आदमी कौन सी जेल में है अभी....? इस बारे में तत्कालीन मुख्यमंत्री का स्पष्टीकरण आना चाहिए पिछली कांग्रेस सरकार शराबी सरकार थी...
फिर इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अजय चंद्राकर के बयान पर पटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में सभी कार्यकर्ताओं से लेकर नेता मर्द हैं। बीजेपी में सिर्फ विजय बघेल मर्द हैं। यदि अजय चंद्राकर को शक है तो बंद कमरे में भूपेश बघेल से बातचीत कर लें समझ आ जाएगा।