Edited By meena, Updated: 29 Mar, 2025 08:39 PM

अभिनेता गोविंदा उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे
उज्जैन (विशाल सिंह) : अभिनेता गोविंदा उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। अभिनेता ने मंदिर में 20 मिनट रुककर पूजा अर्चना की और महाकाल से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने पैर में गोली कैसे लगी इस बारे में बताया और जीवन बचाने के लिए महाकाल का धन्यवाद किया।
गोविंदा ने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए और बाबा महाकाल का जाप कर नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही। गोविंदा ने महादेव का जयकारा लगाते हुए बताया कि उनके पैर में गोली कैसे लगी थी। गोविंदा ने कहा कि फाइल के ऊपर रिवॉल्वर रखी थी, जो फिसल गई। रिवॉल्वर गिरने के दौरान गोली चल गई और वह खड़े हुए थे, जिससे पैर में गोली लग गई। बाबा की कृपा से बच गए। वहीं नई मूवी के बारे में उन्होंने बताया कि ईश्वर ने फिल्म लाइन से अलग रखा है तो उनकी जरूर कोई इच्छा होगी।

गोविंदा ने इसके बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया। इस दौरान वह आधे घंटे मंदिर में रहे। गोविंदा के आने का पता चलते ही उनके प्रशंसकों की मंदिर पर भीड़ लग गई। गोविंदा पहले भी दर्शन करने आ चुके हैं और उनकी बेटी और पत्नी भी महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं। जहां गोविंदा को पैर में गोली लगने पर उनकी बेटी ने महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय पाठ करवाया था।