ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ मामला: सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही आई सामने

Edited By meena, Updated: 28 Oct, 2025 11:39 AM

australian women players molestation case

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला लगातार सुर्खियों में है...

इंदौर : इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला लगातार सुर्खियों में है। अब खुलासा हुआ है कि खिलाड़ियों ने शहर में बाहर निकलने से पहले सुरक्षा एजेंसी को जानकारी दी थी, जिसने बीसीसीआई को भी संदेश भेजा था। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक सामने आई। सोमवार को टीम की सुरक्षा मैनेजर का बयान चर्चा में रहा।
मामले में एक दिन पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि “खिलाड़ियों को सुरक्षा और लोकल प्रशासन को बताकर ही स्थान छोड़ना चाहिए। यह घटना हमारे लिए भी सबक है।”

 

सुरक्षा एजेंसियों ने नहीं ली जिम्मेदारी

घटना के बाद किसी भी एजेंसी ने सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के होटल से निकलने की सूचना पुलिस तक नहीं पहुंची थी। इससे बीसीसीआई, एमपीसीए और इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के बीच समन्वय पर गंभीर सवाल उठे हैं।

 

खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर जताया दर्द

घटना से आहत खिलाड़ियों ने X (पूर्व ट्विटर) पर कई पोस्ट किए, जिनमें उन्होंने नाराज़गी और असुरक्षा की भावना जाहिर की थी। लेकिन कुछ अशोभनीय टिप्पणियों के चलते उन पोस्टों को बाद में डिलीट कर दिया गया।
टीम के आधिकारिक अकाउंट से लिखा गया हमारे ट्वीट्स हटाए गए हैं, लेकिन उस भयानक घटना को लेकर हमारी भावनाएं नहीं बदली हैं। हम अपने प्लेटफॉर्म को गाली-गलौज का माध्यम नहीं बनने देंगे।”

 

पहले भी सुरक्षा चूक के मामले

सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका की एक खिलाड़ी मॉल में खरीदारी करने गई थीं, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी बाद में हुई। इसी तरह न्यूजीलैंड टीम की कुछ खिलाड़ी भी बिना सुरक्षा के शहर के पब में पहुंची थीं। यह बताता है कि विदेशी टीमों की सुरक्षा व्यवस्था में पहले से ही लापरवाही बरती जा रही थी।

 

आरोपी गिरफ्तार, रासुका की तैयारी

गुरुवार सुबह होटल रेडिसन ब्लू से दो खिलाड़ी अपने सुरक्षा मैनेजर को सूचित कर कैफे के लिए निकली थीं। करीब 500 मीटर दूर आरोपी अकील उर्फ नाइट्रा (28) ने उन्हें परेशान किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर रासुका (NSA) लगाने की तैयारी है। पुलिस अधिकारियों ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों के बाहर निकलने की पूर्व सूचना नहीं मिली थी, जिससे सुरक्षा में भारी चूक हुई।

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!