Edited By Desh sharma, Updated: 17 Oct, 2025 11:36 PM

भोपाल में निजी विला में चल रही दीवाली की पार्टी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर रुकवा दिया है। कार्यकर्तांओं ने निजी विला में जाकर छापा मारा और आयोजको को ऐसी कोई भी पार्टी न करने की सलाह थी।
भोपाल (इजहार खान): भोपाल में निजी विला में चल रही दीवाली की पार्टी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर रुकवा दिया है। कार्यकर्तांओं ने निजी विला में जाकर छापा मारा और आयोजको को ऐसी कोई भी पार्टी न करने की सलाह थी। कार्यकर्ताओ का कहना है कि कपल के नाम पर एंट्री देकर पश्चिमी सभ्यता का अनुशरण किया जा रहा है। पार्टी के नाम पर शराब पिलाई जाएगी और दीवाली जैसे पवित्र पर्व को खराब किया जाएगा
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी रूकवाई और सख्त हिदायत दी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना दिवाली के नाम पर अश्लीलता नहीं फैलाने देंगे और कार्रवाई करेंगे। कार्रकर्ताओं का कहना कि नई-नई बच्चियों को लाकर डांस करवाओगे और गंद फैलाओगे ये बिल्कुल सहन नहीं होगा। ये गांधीनगर थाना इलाके के एयरपोर्ट रोड क्षेत्र का मामला है।