दिग्विजय का बड़ा बयान, 'राम जन्मभूमि निर्मोही अखाड़ा को दी जाए या फिर रामालय ट्रस्ट को'

Edited By Vikas kumar, Updated: 30 Jan, 2019 12:46 PM

big statement of digvijay about ram temple

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम जन्मभूमि पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि ''राम जन्म भूमि के लिये निर्मोही अखाड़ा ही संघर्ष करता रहा है यदि विवादग्रस्त भू...

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम जन्मभूमि पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि 'राम जन्म भूमि के लिये निर्मोही अखाड़ा ही संघर्ष करता रहा है यदि विवादग्रस्त भूमि के निकट नरसिम्हा राव के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि किसी को मंदिर निर्माण के लिये देना ही है तो उसके दो विकल्प हैं। यह भूमि या तो निर्मोही अखाड़ा को दी जाये या रामालय ट्रस्ट को जिसमें सभी 'शंकराचार्य स्थापित पीठ' के शंकराचार्य तथा रामानन्दी सम्प्रदाय के प्रमुख सदस्य हैं। विश्व हिन्दु परिषद द्वारा स्थापित 'राम जन्मभूमि न्यास' का तो कहीं से भी हक़ नहीं बनता।'
 

 

चुनाव आते ही आरएसएस, वीएचपी और बीजेपी को राम याद आते हैं

दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'जैसा कि निर्मोही अखाड़ा के महन्त ने कहा है विश्व हिंदू परिषद संघठन राम के उपासक नहीं हैं यह लोग तो 'मां लक्ष्मी' के उपासक हैं। यानि कि धर्म के नाम पर चंदा उगाना और घर्म को बेच कर राजनैतिक सत्ता हासिल कर व्यवसाय करना, हिन्दू-मुसलमानों को लड़ा कर दंगा कराना और नोट व वोट बटोरना ही इनका काम है! उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर विश्व हिंदू परिषद ने करोड़ों का चंदा लिया वह कहां है? भारत के करोड़ों धर्म प्रेमीयों ने विश्वास कर इन्हें चंदा दिया क्या इन्होंने उन लोगों के साथ विश्वासघात नहीं किया ? चुनाव आता है तो ही इन्हें भगवान राम याद आते हैं और जब कुर्सी मिल जाती है तो राम को भूल कर पैसा कमाने में लग जाते हैं।'

 



मजदूरों और गरीबी की बीजेपी को चिंता नहीं

उन्होंने कहा कि 'क्या संघ और विहिप 1400 करोड़ का हिसाब देंगे? दिग्विजय ने पूर्व वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया का जिक्र करते हुए कहा कि 'आप तो इसका हिसाब विहिप से मांग लें जब आपको ही इन्होंने विश्व हिंदू परिषद से निकाल दिया है। दिग्गी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद आरएसएस द्वारा स्थापित राजनैतिक संस्था है इसका धर्म से कोई सम्बंध नहीं है। हिंदुओं के एक भी धर्म गुरू इसे 100 करोड़ से अधिक हिंदुओं का प्रतिनिधि नहीं मानते। केवल मीडिया और धर्म को बेंच कर नोट व वोट कबाड़ने वाली संस्थायें ही इसे हिंदुओं की प्रतिनिधि बनाये हुए हैं।' उन्होंने कहा कि 'आज देश के सामने बेरोज़गारी का संकट है ग़रीबी का संकट है किसानों और मज़दूरों का संकट है उसकी भाजपा को चिंता नहीं है लेकिन बीजेपी देश में लोकसभा चुनाव में अपने स्वार्थ के लिये फिर से धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास कर रही है। सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।


PunjabKesari

दिग्गी ने अंत में कहा कि 'आज महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर उनकी शाहदत को हम स्मरण करते हैं। हमें इस बात पर दुख है कि जिस विचारधारा ने उनकी हत्या की थी वह आज भी फल-फूल रही है। उस नफ़रत व हिंसा फैलाने वाली विचारधारा का शांति और अहिंसा का रास्ता अपना कर ही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजली होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!