धार से बड़ी खबर: कारम डैम फूटा! मिट्टी की दीवारें तोड़ते हुए गांव की ओर बढ़ रहा पानी, खतरे में ग्रामीण!

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Aug, 2022 07:10 PM

bigger than dhar news karam dam burst

कारम डैम से रविवार शाम राहत की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन शाम को राहत के लिए बनाई कैनल से मिट्टी का कटाव बढ़ गया और पूरी मेढ़ बह गई। अब तेजी से पानी गांवों की तरफ बढ़ रहा है। इस कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन विस्थापितों को गांव में शिफ्ट...

धार: कारम डैम से रविवार शाम राहत की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन शाम को राहत के लिए बनाई कैनल से मिट्टी का कटाव बढ़ गया और पूरी मेढ़ बह गई। अब तेजी से पानी गांवों की तरफ बढ़ रहा है। इस कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन विस्थापितों को गांव में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन बांध के फूटने से लोगों को तेजी से मौके से हटाया जा रहा है। गांवों में एनडीआरएफ टीमें ग्राउंड में भेजकर गांव के प्रत्येक घर को चैक करवाया जा रहा है। ताकि जनहानि से बचा जा सके।

PunjabKesari, Karam Dam, Dhar Dam, Dam burst, Karam River, Madhya Pradesh

हालांकि प्रशासन कह रहा है कि डैम में पानी की मात्रा कम हो गई है। दो घंटे में डैम का रिजर्व वॉटर खत्म हो जाएगा। लेकिन तब तक पानी कितना नुकसान करेगा, यह देखना होगा। इधर एहतियातन ताबड़तोड़ कदम उठाए जा रहे है। जिन लोगों को गांवों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी, वह रोक दी गई है। वापस ग्रामीणों को राहत शिविरों की तरफ जाने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही गांवों में भी सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। राहत और बचाव टीमें गांवों में एक बार फिर अलर्ट की गई है।
PunjabKesari, Karam Dam, Dhar Dam, Dam burst, Karam River, Madhya Pradesh

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!