Edited By meena, Updated: 31 Aug, 2024 04:24 PM
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और उनके विभागीय सचिव वीजा न मिलने के कारण अमेरिका नहीं जा सके और वापस छत्तीसगढ़ लौट आए....
रायपुर : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और उनके विभागीय सचिव वीजा न मिलने के कारण अमेरिका नहीं जा सके और वापस छत्तीसगढ़ लौट आए। अमेरिका के दौरे के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उनके विभागीय सचिव 26 अगस्त को रायपुर से दिल्ली गए थे। उम्मीद थी कि उन्हें अमेरिकी वीजा मिल जाएगा, लेकिन लगातार चार दिनों की कोशिश के बाद भी उन्हें वीजा नहीं मिला, तो पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव, पीडब्ल्यूडी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह दिल्ली से छत्तीगसढ़ लौट आए।
डिप्टी सीएम अरुण साव शनिवार को बिलासपुर में आयोजित अटल यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह शामिल होने पहुंचे राज्यपाल और मुख्यमंत्री की हेलीपैड पर अगुवानी करते नजर आए।
डिप्टी सीएम और उनकी टीम को एशियाई विकास बैंक ने अमेरिका दौरा का प्रस्ताव दिया था। इस यात्रा का राज्य की सड़क परियोजनाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों और प्रथाओं को अपनाना है, जिससे छत्तीसगढ़ में चल रही सड़कों के निर्माण और उन्नयन परियोजनाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके। दौरे का मुख्य लक्ष्य छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सड़कों के प्रबंधन और निर्माण की जानकारी देना था।