धीरेंद्र शास्त्री पाखंडी ही नहीं भू माफिया भी...डबरा शुगर मिल जमीन को लेकर दामोदर यादव ने बागेश्वर बाबा पर लगाए आरोप

Edited By meena, Updated: 31 Oct, 2025 08:52 PM

damodar yadav has leveled allegations against bageshwar baba regarding the dabra

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी सनातन एकता यात्रा के खिलाफ दलित पिछड़ा समाज संगठन....

भोपाल (इजहार खान) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी सनातन एकता यात्रा के खिलाफ दलित पिछड़ा समाज संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में दलित पिछड़ा समाज संगठन के अध्यक्ष दामोदर सिंह ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने भरे मंच से आज भोपाल में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भूमाफिया करार दिया।

PunjabKesari

दामोदर सिंह ने मीडिया के जरिए धीरेंद्र शास्त्री से सवालों की बरसात की है और पूछा है कि डबरा में जिस मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जो सौ सवा सौ एकड़ में बना है, वो जमीन कहां से आई। इतना ही नहीं उन्होंने  जिस शख्स ने वह मंदिर बनवाया उससे भी सवाल किया कि बताओ वो जमीन कहां से आई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां शुगर मिल हुआ करती थी। वहां किसानों का करोड़ों रुपया खाया है, वह जमीन सरकार ने शुगर मिल को वो जमीन लीज पर दी थी, लेकिन सवाल उठता है कि यदि सरकार ने वो जमीन लीज पर दी थी तो क्या वो जमीन वह व्यक्ति किसी को दान में दे सकता है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कंपनी एक्ट के हिसाब से सरकारी जमीन दान नहीं की जा सकती। लेकिन दो भाई जो शुगर मिल के मालिक हैं उनमें भी जमीन को लेकर विवाद है क्योंकि एक भाई से दान पत्र लिखवा लिया गया और दूसरे भाई ने मुख्यमंत्री को, कलेक्टर को और चीफ सेकेटरी को शिकायत की है कि यह जमीन तत्काल प्रभाव से वापस कराना चाहते हैं। इससे ये सिद्ध होता है कि धीरेंद्र शास्त्री न सिर्फ पाखंडी, आडम्बरी बल्कि भू माफिया भी है। इसलिए 27 साल का जो नौजवान भटक गया है, जो सत्ता के संरक्षण में बेलगाम हो गया है। उसपर हम बाबा साहब के लिखे हुए संविधान के द्वारा लगाम लगाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!