Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2025 08:48 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है...
इंदौर(सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। हैरानी की बात यह है कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक बुजुर्ग के बेटे और बेटी ने ही मिलकर की थी।
ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक, बड़गोंदा थाना क्षेत्र के नामली गांव में बुजुर्ग ओंकार और महिला सावित्री की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। PM रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों की मौत चोट लगने के कारण हुई है। जांच के दौरान पता चला कि ओंकार और सावित्री रिश्ते में जेठ और बहू हैं। दोनों के जीवनसाथी की मृत्यु हो चुकी थी, जिसके चलते दोनों एक ही घर में साथ रहते थे।

घटना वाले दिन दोनों शराब के नशे में थे। उसी दौरान ओंकार के बेटे संतोष और बेटी रेखा ने उन्हें समझाने की कोशिश की। इसी बीच विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष और रेखा ने दोनों बुजुर्गों के साथ मारपीट की और उन्हें नाली में धक्का दे दिया। गिरने से गंभीर चोटें लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने संतोष और रेखा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।