खून के रिश्तों का कत्ल...घर में मिली दो लाशें, बच्चे निकले कातिल

Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2025 08:48 PM

double murder solved in mhow son and daughter turned out to be murderers

मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है...

इंदौर(सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। हैरानी की बात यह है कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक बुजुर्ग के बेटे और बेटी ने ही मिलकर की थी।

PunjabKesari

ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक, बड़गोंदा थाना क्षेत्र के नामली गांव में बुजुर्ग ओंकार और महिला सावित्री की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। PM रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों की मौत चोट लगने के कारण हुई है। जांच के दौरान पता चला कि ओंकार और सावित्री रिश्ते में जेठ और बहू हैं। दोनों के जीवनसाथी की मृत्यु हो चुकी थी, जिसके चलते दोनों एक ही घर में साथ रहते थे।

PunjabKesari

घटना वाले दिन दोनों शराब के नशे में थे। उसी दौरान ओंकार के बेटे संतोष और बेटी रेखा ने उन्हें समझाने की कोशिश की। इसी बीच विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष और रेखा ने दोनों बुजुर्गों के साथ मारपीट की और उन्हें नाली में धक्का दे दिया। गिरने से गंभीर चोटें लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने संतोष और रेखा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!