सनातन विरोधी कहने पर CSP हिना खान ने लगाया जय श्रीराम का नारा, अनिल मिश्रा ने हिना खान को कहा सनातन विरोधी तो DSP ने बोली-जय जय श्रीराम

Edited By Desh sharma, Updated: 15 Oct, 2025 01:59 PM

dsp hina khan after being called anti sanatan chanted jai shri ram

ग्वालियर में बाबा अंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद जारी है।  इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएसपी हिना खान जय श्रीराम का नारे लगाती नजर आ रही हैं।

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में बाबा अंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद जारी है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएसपी हिना खान जय श्रीराम का नारे लगाती नजर आ रही हैं। दरअसल ये वाक्या तब हुआ जब बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने सीएसपी हिना खान को सनातन विरोधी कहा, लेकिन इसी दौरान हिना खान ने  उनकी आंखों में आंखें डालकर जय श्रीराम के नारे लगा दिए। जिससे वहां पर सन्नाटा पसर गया और सभी हैरान रह गए।

CSP हिना खान ने लगाया जय श्रीराम का नारा

PunjabKesari

दरअसल अंबेडकर मूर्ति विवाद के बीच शहर में धारा 163 लागू है। भीड़ एकत्रित करने की मनाही है।  इसी बीच बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा अपने लोगों के साथ सुंदर कांड का पाठ करने जा रहे थे। तभी सीएसपी हिना खान ने उन्हें रोक दिया। उन्हे रोकने पर अधिवक्ता अनिल मिश्रा भड़क गए, कहने लगे कि आप सनातन विरोधी हैं। बस मिश्रा ने इतना ही कहा और हिना खान ने उनके मुंह पर जय श्रीराम के नारे लगा दिए।

PunjabKesari

अनिल मिश्रा ने कहा था सनातन विरोधी

दरअसल, अनिल मिश्रा के साथ सीएसपी हिना खान की बहस हो रही है। अनिल मिश्रा सीएसपी को कहती हैं कि आपने हमारे लोगों को रोका है। इस पर हिना खान कहती हैं कि मैंने नहीं रोका है। एसडीएम साहब का फैसला है। लेकिन जैसे ही बहसबाजी के दौरान मिश्रा सीएसपी हिना खान को सनातन विरोधी कहते हैं तो वो जय श्री राम का नारा लगाती हैं...

अनिल मिश्रा को नारेबाजी करते देख, उनके सामने जाकर सीएसपी हिना खान भी जय श्रीराम के नारे लगाने लगीं।  जय जय श्रीराम नारा लगाने के बाद वो बोलती हैं ...और कुछ।  अनिल मिश्रा के समर्थक फिर कुछ बोलते हैं तो सीएसपी हिना खान कहती हैं कि गलत मत करो। मैं नारा लगाऊंगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!