किसान ने मांगा 15 साल का हिसाब, तो भड़क गए पूर्व मंत्री, बोले- जनता का सत्यनाश कर रहे हो, किसान भी देता रहा जवाब

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Oct, 2025 01:30 PM

farmer questions ex minister in dabra sparks clash over 15 years of rule

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव उस समय आपा खो बैठे जब एक किसान ने उनसे 15 साल का हिसाब मांग लिया। ग्राम गड़ाजर में किसानों के बीच पहुंचे यादव और किसान के बीच तीखी बहस हो गई।...

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव उस समय आपा खो बैठे जब एक किसान ने उनसे 15 साल का हिसाब मांग लिया। ग्राम गड़ाजर में किसानों के बीच पहुंचे यादव और किसान के बीच तीखी बहस हो गई। किसान के सवाल पर भड़कते हुए यादव ने कहा, ‘तुम जैसे एलिमेंट लोग ही जनता का सत्यानाश कर रहे हैं।’

इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही मौजूदा विधायक मोहन सिंह राठौर के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस पर पूर्व मंत्री ने जवाब देते हुए कहा ‘मेरे कार्यकाल में जनता ने कभी मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए। आज भाजपा का विधायक है, दो साल में ही कितनी बार मुर्दाबाद के नारे लग गए।’

PunjabKesari, Dabra News, Lakhan Singh Yadav, Farmer Protest, Madhya Pradesh Politics, Viral Video, Congress Leader, Political Controversy, Gwalior Region, Agriculture Crisis, Breaking News

लाखन सिंह यादव ने आगे कहा कि ‘मेरा मुकाबला तो उसके पूर्वज भी नहीं कर सकते।’ जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में अतिवृष्टि के कारण किसानों की धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन जगह-जगह उन्हें विरोध और सवालों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!