महाकाल मंदिर के गृभगृह में जबरदस्ती घुसे थे भाजपा विधायक के बेटे, अधिकारियों ने कबूला नहीं ली थी अनुमति, जल्दी होगी कार्रवाई

Edited By meena, Updated: 22 Jul, 2025 07:11 PM

golu shukla s son entered the sanctum sanctorum without permission

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष द्वारा गर्भगृह में जबरन प्रवेश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है...

उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन के महाकाल मंदिर में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष द्वारा गर्भगृह में जबरन प्रवेश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला अपने बेटे और समर्थकों के साथ श्रावण सोमवार की भस्म आरती से पहले रविवार रात कावड़ लेकर मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया। जब मंदिर कर्मचारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो रूद्राक्ष ने कर्मचारी को धमकाया।

PunjabKesari

इससे पहले सोमवार को मामले को लेकर प्रशासन ने दावा किया कि विधायक को गर्भगृह में आने की अनुमति थी, लेकिन मंगलवार को मंदिर उप प्रशासक एसएन सोनी ने स्पष्ट किया कि किसी को भी गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि विधायक और उनके बेटे ने न केवल जबरन प्रवेश किया बल्कि कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सूचना विधायक गोलू शुक्ला अपने बेटे के साथ रविवार की रात कांवड़ यात्रा लेकर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने रुद्राक्ष को गर्भगृह के चौखट पर रोका तो उसने आशीष के साथ अभद्रता की और उसका गला पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान महाकाल भस्म आरती का लाइव प्रसारण भी बंद करा दिया गया। घटना के बढ़ते विरोध पर उज्जैन कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है, रुद्राक्ष इससे पहले भी नियमों का उल्लंघन कर चुका है। चार साल पहले उसने गर्भगृह में फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उस समय भी मामला चर्चा में आया था, लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी। ऐसे में शासन प्रशासन का दोहरा रवैया सामने आया है। फिलहाल सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट और संभावित कार्रवाई पर टिकी हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!