‘मैं आज मरूंगा’ करवा चौथ के दिन जिसने अपनी मौत की तारीख बताई, लेकिन बच गया! ‘पीपली लाइव’ के रीयल हीरो की कहानी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 Oct, 2025 06:03 PM

i will die today  the man who announced his death date on karva chauth

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का एक गांव, जो 2005 में करवा चौथ के दिन पूरे देश और दुनिया में चर्चा में आया था, आज विरान और सुनसान है। यह वही गांव है जहां फिल्म ‘पीपली लाइव’ के रीयल हीरो कुंजीलाल विश्वकर्मा रहते थे।

बैतूल (रामकिशोर पवार): मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का एक गांव, जो 2005 में करवा चौथ के दिन पूरे देश और दुनिया में चर्चा में आया था, आज विरान और सुनसान है। यह वही गांव है जहां फिल्म ‘पीपली लाइव’ के रीयल हीरो कुंजीलाल विश्वकर्मा रहते थे।

क्या हुआ था 20 साल पहले
करीब 20 साल पहले, पीपली लाइव की लेखिका अनुष्का रिजवी इस गांव में उस घटना की कवरेज करने आई थीं। कुंजीलाल ने महाभारत कालीन चौसर के पासों फेककर लोगों का भूत, भविष्य और वर्तमान की सटीक जानकारी दी थी। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि 2005 के करवा चौथ पर उनकी मृत्यु हो जाएगी। उनकी कई भविष्यवाणियां एक दम सही साबित हुईं, तो सभी को लगा कि करवाचौथ में उनकी मृत्यु निश्चित है। लोग इसी इंतजार में करवाचौथ के दिन कुंजीलाल के घर के बाहर बैठ गए।

PunjabKesari, Pipli Live, Kunji Lal, Baitul News, Real Hero Story, Karwa Chauth, Village Story, Viral Story, Historical Event, Local Heroes, Punjab Kesari, Tragedy and Memory, Madhya Pradesh News

पत्नी की सावित्री भक्ति और गांव का सहयोग
कुंजीलाल की पत्नी ने अपने पति के प्राण बचाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखा, और पूरा गांव कुंजीलाल के घर से लगे मंदिर में हनुमान जी की शरण में बैठ गया। सुबह से शाम तक यमराज के आगमन की प्रतीक्षा के बावजूद कुंजीलाल के प्राण सुरक्षित रहे।

आज गांव की स्थिति
आज न कुंजीलाल हैं, न उनकी पत्नी, न उनका एकमात्र पुत्र। सभी काल के गाल में समा गए हैं। 20 साल बाद, पंजाब केसरी के बैतूल ब्यूरो के रिपोर्टर फिर उस गांव पहुंचे। कुंजीलाल का घर दरवाजा बंद पड़ा था, और गांव में अब केवल उनकी यादें जीवित हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!