Edited By Desh sharma, Updated: 17 Dec, 2025 11:40 PM

आज आपको ऐसे गुरु से मिलाते हैं जो दारु की दो बोतल चढ़ाकर बच्चो को पढ़ाता है। ये गुरु खुद कबूल कर रहा है कि वो दारु पीकर स्कूल आता है और बच्चो को पढ़ाता है। गुरु बोलता है कि वो 80 हजार रुपये लेता है और मैथ्स को पढ़ाने के लिए बिना पिए उसका दिमाग गुल...
मंडला (अरविंद सोनी):आज आपको ऐसे गुरु से मिलाते हैं जो दारु की दो बोतल चढ़ाकर बच्चो को पढ़ाता है। ये गुरु खुद कबूल कर रहा है कि वो दारु पीकर स्कूल आता है और बच्चो को पढ़ाता है। गुरु बोलता है कि वो 80 हजार रुपये लेता है और मैथ्स को पढ़ाने के लिए बिना पिए उसका दिमाग गुल हो जाता है.. शिक्षक बोल रहा है कि वो बिना शराब पिए नहीं पढ़ा सकता...क्योंकि बिना पिए उसका दिमाग काम नहीं करता..
शिक्षक बोला-बिना शराब पिए नहीं पढ़ा सकता

तथाकथिक गुरू जी की हरकतें और ड्रामे भी अनोखे हैं। ये शिक्षा और स्कूल को शर्मसार करने वाला मामला मंडला जिले से सामने आया है.. प्राथमिक स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते हुए कैमरे में कैद हुआ है....ग्राम पंचायत अहमदपुर के ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का शिक्षक... महेश कुमार गोठरिया शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे फिल्मी गाने गवाते हुए नज़र आ रहे हैं....वहीं बच्चे भी शिक्षक की अजीब हरकतों पर हंसते हुए दिखाए दे रहे हैं...शिक्षक गाने गाकर और नाचता हुआ शिक्षा के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है..
80 हजार वेतन लेता हूं लेकिन पढ़ाने के लिए शराब पीना पड़ता है
शिक्षक खुद कबूल कर रहा है कि वो 80 हजार वेतन लेता है और बच्चों को पढ़ाने के लिए उसे शराब पीना पड़ता है..वो बिना शराब पीए पढ़ा नहीं सकता है..लिहाजा स्कूल प्रशासन और विभाग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य खराब होने से बचाया जा सके और ऐसे शिक्षा के पेशे को बदनाम करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई हो सके..
गौर करने वाली बात यह भी है कि हाल ही में इसी स्कूल को लेकर यह खबर सामने आई थी कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है।