Edited By meena, Updated: 22 Sep, 2020 05:08 PM

मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी डिप्टी सीएम पद को लेकर दिए बयान से पलट गई है। सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाने वाली इमरती ने अपने उस वायरल वीडियो पर सफाई पेश करते हुए सिंधिया के नक्शेकदम पर चलते हुए इमरती देवी ने खुद को जनसेवक...
ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी डिप्टी सीएम पद को लेकर दिए बयान से पलट गई है। सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाने वाली इमरती ने अपने उस वायरल वीडियो पर सफाई पेश करते हुए सिंधिया के नक्शेकदम पर चलते हुए इमरती देवी ने खुद को जनसेवक बताया है। इमरती देवी अतिथि शिक्षकों को मनाने के लिए फूलबाग मैदान पहुंची थी इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में अतिथि शिक्षकों के फूलबाग मैदान में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के बीच प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी मंगलवार दोपहर पहुंची। उन्होंने अतिथि शिक्षकों की परेशानी को जायज ठहराते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि वे अपना धरना प्रदर्शन खत्म करें और उन पर भरोसा रखें। इमरती देवी का यह भी कहना है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अपने नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर उन्हें न्याय दिलवाने की कोशिश करेंगी।

अंडा वितरण को लेकर शिवराज सरकार का किया संमर्थन
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडा परोसने की बात नहीं मानने पर शिवराज सरकार का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने उन परिस्थितियों में बच्चों को अंडा परोसने की बात कही थी जहां दूध की समस्या है यदि कहीं दूध नहीं मिल पाता है तो अंडा उसका एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है लेकिन जब दूध उपलब्ध है तो अंडे की आवश्यकता नहीं रह जाती इसलिए इस मामले को बेवजह तूल देना ठीक नहीं है।

मैं तो जनसेवक हूं- इमरती देवी
वहीं उन्होंने मैं बनूंगी डिप्टी सीएम वाले बयान पर यू टर्न लेते हुए कहा कि न मुझे मंत्री बनना ना डिप्टी सीएम बनना मुझे सिर्फ डबरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवक बनना है। मैंने तो जनता को बहलाने के लिए ऐसा बयान दिया था। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वह कह रही थी कि ज्योतिरादित्य और शिवराज सिंह की मंशा है, कि इमरती अगर अच्छे वोटों से जीत कर आए तो इस बार हम उनको डिप्टी सीएम बनाएं। वीडियो में वो यह भी कह रही हैं कि, हमारी विरादरी की मंत्री हैं, कहीं भी खड़े हो जाएगा तो कह दोगे कि हम डबरा के हैं और जाटव हैं तो कोई तुम्हारी गली भी नहीं रोक सकता।