Edited By meena, Updated: 24 May, 2025 04:54 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने 4 साल के बेटे को जहर देकर खुद...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने 4 साल के बेटे को जहर देकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है की पिता को ब्लड कैंसर था और वह रिक्शा चलाकर घर का गुजारा करता था। अपनी बीमारी से परेशान होकर उसने अपने 4 साल के बच्चे को पहले जहर दिया उसके बाद खुद सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मृतक युवक गंभीर बीमारी से पीड़ित था। मौके से उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा कि मेरे पास ज्यादा समय नहीं है और मेरा बच्चा मेरे बिना रह नहीं पाएगा। इसलिए मैं उसे अपने साथ लेकर जा रहा हूं। वही आत्महत्या करने से पहले उसने अपने भाई को भी कॉल किया और पूछा कि तुम कब तक आओगे। उसके बाद उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। मृतक ने सुसाइड नोट में भी लिखा कि भाई तुम बाकी लोगों का ध्यान रखना। फिलहाल पुलिस ने पूरे ही मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।