इंदौर में 3 तलाक, पैसा और दहेज में गाड़ी न देने पर शौहर ने पत्नी को कहा- तलाक-तलाक-तलाक, पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Desh sharma, Updated: 05 Nov, 2025 06:15 PM

in indore husband gives triple talaq to wife for not giving money and car as do

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में तीन तलाक का एक संगीन मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं तीन तलाक के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।

इंदौर ( सचिन बहरानी): इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में तीन तलाक का एक संगीन मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं तीन तलाक के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, आरोपी पति लंबे समय से पीड़िता पर दहेज के लिए दबाव बना रहा था और रुपए न मिलने और दहेज में गाड़ी नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता था।  इससे साथ ही  मानसिक प्रताड़ना भी करता था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद से ही उसके पति और सास दहेज में अतिरिक्त रकम और सामान की मांग करते थे।

जब उसने अपनी मायके पक्ष की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर और दहेज देने से इनकार किया, तो पति ने गुस्से में आकर उसे तीन बार “तलाक” कह दिया और घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में दहेज मांगने और मानसिक प्रताड़ना के आरोपों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना (धारा 498ए), धमकी (धारा 506) और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार, पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में फिर से तीन तलाक की समस्या को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि कानून बनने के बावजूद ऐसे मामले लगातार सामने आना समाज के लिए गंभीर संकेत हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!