SIR को लेकर इंदौर कलेक्टर का बड़ा कदम, कॉलेज छात्रों से लेंगे मदद, हर विधानसभा में लगेगी हेल्प डेस्क

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Nov, 2025 06:27 PM

indore 250 300 youth volunteers per constituency to support sir help desks

इंदौर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए प्रशासन ने नई पहल शुरू कर दी है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने शुक्रवार को शहर के सभी कॉलेज संचालकों के साथ बैठक कर घोषणा की कि अब कॉलेज के छात्र और फैकल्टी भी SIR...

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए प्रशासन ने नई पहल शुरू कर दी है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने शुक्रवार को शहर के सभी कॉलेज संचालकों के साथ बैठक कर घोषणा की कि अब कॉलेज के छात्र और फैकल्टी भी SIR प्रक्रिया में प्रशासन की मदद करेंगे।

PunjabKesari

कलेक्टर ने कॉलेज संचालकों से अपील की है कि वे अपने-अपने संस्थानों से कुछ छात्रों एवं शिक्षकों को इस कार्य के लिए उपलब्ध कराएँ। इसके बाद हर विधानसभा क्षेत्र में 250 से 300 युवाओं की टीम तैयार की जाएगी। ये युवा स्थानीय कॉलोनियों में हेल्प डेस्क लगाकर SIR से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं जैसे फ़ॉर्म भरना, दस्तावेज़ सत्यापन, जानकारी अपडेट में लोगों की सहायता करेंगे।

कलेक्टर शिवम वर्मा का कहना है कि इस प्रयास से न सिर्फ SIR के काम में तेजी आएगी, बल्कि इसे तय समय सीमा में पूरी तरह संपन्न भी किया जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!