MP News : प्रदर्शन के दौरान वाटर कैनन के प्रेशर से बैरिकेड से गिरे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Video)

Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2024 05:42 PM

jeetu patwari fell from the barricade due to the pressure of water cannon

मध्य प्रदेश कांग्रेस की यूथ विंग ने आज भोपाल में परीक्षा में गड़बड़ी, पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया...

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस की यूथ विंग ने आज भोपाल में परीक्षा में गड़बड़ी, पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार दोपहर को रोशनपुरा चौराहे पर इकट्‌ठा हुए और सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ जीतू पटवारी बैरिकेड पर चढ़ गए और आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने उनको रोकने के लिए वाटन कैनन चलाया। पानी के प्रेशर से जीतू पटवारी बैरिकेड से गिर गए। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई जबकि कुछ कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस भी छोड़ी और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसों से ले गई।

जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर हमला करते हुए एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मोहन सरकार की ये क्रूरता याद रखी जाएगी। आंदोलन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव आदि शामिल हुए।

जीतू पटवारी ने कहा कि हज़ारों पुलिसकर्मी, कई लेयर में बैरिकेडिंग सिर्फ इसलिए लगाए गए ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को CM निवास कूच से रोका जा सके। ये प्रदर्शन मोहन सरकार की तानाशाही के खिलाफ है, आदिवासी और दलित अत्याचार के खिलाफ है! ये जंग रुकने वाली नहीं है। उन्होंने आगे लिखा जितना मर्ज़ी मोहन यादव मेरे और मेरे युवा कांग्रेस के साथियों के ऊपर वाटर कैनन चला ले, इन्होंने युवाओं के दिल में जो बेरोज़गारी की आग लगाई है वो कभी नहीं बुझा पाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!